IIT की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले IAS अधिकारी को जेल में नहीं दी जाएगी विशेष सुविधा: उपायुक्त

7/7/2022 10:40:33 AM

 

खूंटीः झारखंड के खूंटी में हिमाचल प्रदेश की रहने वाली आईआईटी की एक छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी सैयद रियाज अहमद के साथ आम कैदियों जैसा ही व्यवहार किया जा रहा है। खूंटी के उपायुक्त शशिरंजन ने यह जानकारी दी।

खूंटी के उपमंडलीय अधिकारी अहमद को मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। शशिरंजन के मुताबिक उन्होंने जेल की सलाखों के पीछे पहली रात आम कैदी की तरह बितायी और उन्हें जेल में कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए एसडीएम रियाज अहमद के साथ जेल में मौजूद अन्य कैदियों जैसा ही व्यवहार होगा और कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि एसडीएम के खिलाफ आरोपों से सबंधित रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई है और कार्मिक विभाग से अनुशंसा आते ही उसके निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static