NEET प्रश्न पत्र घोटाले का मास्टरमाइंड आरोपी सिकंदर का Ranchi में आलीशान घर, बेटे की है स्पोर्ट्स दुकान

6/22/2024 4:56:19 PM

रांची: NEET पेपर लीक मामले में EOU द्वारा बिहार से गिरफ्तार सिकंदर का रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में करोड़ों का आलीशान घर है। घर के बाहर स्थित गेट बंद है। घर को देखने से प्रतीत होता है कि घर का हर खिड़की दरवाजा बंद है जिसे देखने से ऐसा लगता है कि घर में कोई मौजूद नहीं है।

आस पड़ोस के लोग भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। सिकंदर शुरुआती दिनों में PHED व भवन निर्माण विभाग के कुछ अधिकारियों की नजदीकी का लाभ उठाते हुए रिम्स अस्पताल में रिपेयरिंग का छोटे मोटे ठेकेदारी से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाला था। सिकंदर के बारे में कहा जाता है कि ठेकेदारी करते हुए उसने बिहार में नौकरी कर ली, चूंकि वह डिप्लोमा कर चुका था। वहीं, बताया जा रहा है कि वर्तमान में सिकंदर के बेटे होमी आनंद का रांची में स्पोर्ट्स की दुकान है।

बता दें कि 5 मई को नीट की परीक्षा थी और एक दिन पहले चार तारीख को अभ्यर्थियों को रामकृष्ण नगर इलाके में एक सेफ हाउस में इकट्ठा किया था। इसके बाद सभी उम्मीदवारों को जवाब याद कराए गए थे। इसके बाद उन्हें एग्जाम सेंटर में छोड़ा गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static