Maiya Samman Yojana: मंईयां योजना के लिए एक बार फिर से जोड़े जाएंगे नए लाभुक, बस इन दस्तावेजों को लेकर पहुंचे कैंप

Friday, Nov 21, 2025-11:34 AM (IST)

Maiya Samman Yojana: आज से झारखंड में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू से ‘आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इस दौरान आम जनता की समस्याओं को सुना और निपटाया जाएगा।

पलामू के लेस्लीगंज में अभियान की होगी शुरुआत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ‘आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में ही नए लाभुकों को मंईयां योजना से जोड़ने वाले हैं। आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू के लेस्लीगंज में इस अभियान की शुरुआत कर सकते हैं। लाभुक अपने जरूरी दस्तावेज के साथ आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम के कैंप में पहुंचेंगे और वहीं दस्तावेजों की जांच के बाद आवेदन स्वीकृत कर दिया जाएगा।

कैंप लगाकर पात्र महिलाओं से लिया जाएगा आवेदन
मंईयां सम्मान योजना में आवेदन के लिए आवेदकों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक, स्व-सत्यापन फॉर्म, दो पासपोर्ट साइज फोटो देनी होगी। 18 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को ही योजना का लाभ मिलेगा। सभी जिलों में कैंप लगाकर पात्र महिलाओं से आवेदन लिया जाएगा। कैंप में ही दस्तावेज की जांच और स्वीकृति दोनों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

अगर आप के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है, टैक्स जमा करता हो तो आप इस योजना में नहीं जुड़ सकती है। इन सब के बावजूद अगर आप योजना से जुड़ती है तो आप पर कार्रवाई भी की जा सकती है और फिर पैसे की वसूली भी की जाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static