VIDEO: मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, CM हेमंत सोरेन ने रक्तदान कर महाअभियान का किया शुभारंभ
Thursday, Nov 13, 2025-04:24 PM (IST)
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में रक्तदान कर स्वैच्छिक रक्तदान महा अभियान का शुभारंभ किया। झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर रक्तदान शिविर महाअभियान पूरे राज्य में 28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अवसर पर रक्तदान महादान का संदेश देते हुए कहा कि आपका दिया रक्त जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के काम आ सकता है। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से स्वैच्छिक रक्तदान महा अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

