Mainiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में एक और गड़बड़ी, 18 लाभुकों के फॉर्म में प्रज्ञा केंद्र संचालक का बैंक खाता दर्ज

Sunday, Feb 23, 2025-03:34 PM (IST)

Mainiyan Samman Yojana: हेमंत सरकार द्वारा शुरू की गई मंईयां सम्मान योजना (Mainiyan Samman Yojana) में गड़बड़ियां रुकने का नाम ही नहीं ले रही। अब पोड़ैयाहाट से मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी सामने आई है। 

18 लाभुकों के फॉर्म में प्रज्ञा केंद्र संचालक का बैंक खाता दर्ज

दरअसल, बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू के द्वारा इस मामले में भौतिक सत्यापन के दौरान मंईयां सम्मान की राशि पा रहे 18 लाभुकों के ऑनलाइन फार्म में केवल एक ही व्यक्ति का बैंक खाता पाया गया गया है। बीडीओ ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर प्राथमिक जांच में खाते का बैंक स्टेटमेंट मंगाया गया तो जांच के क्रम में वह खाता बैंक ऑफ इंडिया, पोड़ैयाहाट का है एवं नवीन कुमार भगत, पोड़ैयाहाट के नाम से है। नवीन कुमार भगत स्वयं प्रज्ञा केंद्र संचालक है। योजना के तहत लाभुकों का ऑनलाइन फॉर्म प्रविष्टि आदि का कार्य उनके द्वारा किया गया है। भगत के प्रज्ञा केंद्र पर पहुंच कर उनसे पूछताछ की गयी। उन्होंने बैंक खाता होने की बात कबूल की। बीडीओ ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। संबंधित बैंक से संपर्क कर खाते की विवरणी मांगी गयी है। राशि गबन की पुष्टि होने पर नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

बता दें कि मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को अभी तक 2 महीने यानी जनवरी और फरवरी की किस्त नहीं दी गई है। कुछ दिनों बाद मार्च का महीना शुरू हो जाएगा तो ऐसे में लाभुकों को चिंता हो रही है कि रुकी हुई राशि खाते में आएगी कि नहीं। किस्त जारी नहीं की गई क्योंकि योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हो रहा है जिसके बाद सत्यापन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सत्यापन के पूरा होने के बाद किस्त जारी हो जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static