JMM ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता को कटघरे में किया खड़ा, लगाए गंभीर आरोप

5/26/2024 12:22:33 PM

Ranchi: झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए उसकी निष्पक्षता को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक फेज में वोटिंग के बाद आयोग द्वारा वोटिंग प्रतिशत जारी करने में एक लंबे समय का लिए जाने को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सप्ताह भर से ज्यादा समय लेकर आयोग ने जो आंकड़े जारी किए उसमें लगभग 6% का अंतर कहीं न कही आयोग की निष्पक्षता संदेहों के घेरे में है। इसके कारण 1 करोड़ 7 लाख वोटों का अंतर आया।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि फॉर्म 17c में यह बातें स्पष्ट हो जाती है कि किस बूथ में कितना वोट पड़ा है ऐसे में एक लंबे अंतराल के बाद फिर से वोट प्रतिशत जारी करना सवालों के घेरे में है। वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा झारखंड के 2 मंत्रियों को लेकर ईडी द्वारा समन जारी करने वाले बयान और कुछ मीडिया हाउस द्वारा इसे चलाये जाने पर कड़ा एतराज जताते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने आयोग से सवाल पूछा कि क्या ऐसे लोगो पर आयोग कार्रवाई करेगा जो भ्रम फैला रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static