Jharkhand Weather: झारखंड में आज होगी बारिश, कई जिलों में ओलावृष्टि; वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी

3/4/2024 11:06:03 AM

Ranchi: झारखंड के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है। राज्य के सभी जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। राजधानी रांची (Ranchi) में बीते रविवार को दिन में हुई छिटपुट बारिश के बाद देर रात फिर मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इस दौरान तेज गर्जन के साथ हवाएं भी चलीं। हालांकि सुबह का मौसम शांत रहा पर आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं, आज यानी सोमवार को राजधानी रांची में वज्रपात के साथ हल्के मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है।

PunjabKesari

मौसम विज्ञान केंद्र ने 4 मार्च सोमवार को राज्य के सभी जिलों के लिए आंधी और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज भी पूरे राज्य में झमाझम बारिश की संभावना है व वज्रपात और ओलावृष्टि को लेकर लोगों को थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है।

PunjabKesari

मौसम केंद्र के अनुसार, आज पूरे राज्य में अच्छी खासी बारिश दर्ज की जाएगी। ओलावृष्टि को लेकर कुछ जिलों में विशेष चेतावनी जारी की गई है, जिनमें खासतौर पर गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static