Jharkhand News... CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली हाई लेवल मीटिंग स्थगित
Tuesday, May 27, 2025-05:58 PM (IST)

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज यानी मंगलवार को दोपहर 2 बजे राज्य की विधि-व्यवस्था को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक की जानी थी, लेकिन यह बैठक स्थगित कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि किसी कारण से इस अहम समीक्षा बैठक को स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि इस बैठक में राज्य में बढ़ते अपराध, साइबर क्राइम, अवैध हथियारों की तस्करी, घुसपैठ, महिलाओं और दलितों पर अत्याचार, भूमि विवाद, मॉब लिंचिंग, खास लोगों की सुरक्षा, अदालतों की सुरक्षा, सांप्रदायिक तनाव, एसिड अटैक, अवैध खनन, शराब और लॉटरी जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा होने वाली थी। बैठक में राज्य स्तर के तमाम आला अधिकारी शामिल होने वाले थे।