Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम को लेकर Yellow Alert,  27 मई तक बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी

Friday, May 23, 2025-08:54 AM (IST)

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में 27 मई तक हल्की बारिश गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना है और इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में बीते गुरूवार मौसम साफ रहा जबकि दोपहर में बादल छाए रहे। 

मौसम विभाग के अनुसार सुबह में मौसम साफ रहेगा, जबकि दोपहर बाद मौसम में परिवर्तन होगा। 23 और 24 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी जिलों को छोड़कर शेष हिस्सों में गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है। वहीं 25 मई और 26 मई को भी उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन,आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवा चलने के आशंका व्यक्त की गई है।

बीते 24 घंटों में रांची में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री, जमशेदपुर में 37.7, डालटेनगंज में 40.3, बोकारो में 34.1 और चाईबासा में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में बीते गुरूवार मौसम साफ रहा जबकि दोपहर में बादल छाए रहे।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static