CM हेमंत का आदिवासी छात्रों को तोहफा, रांची में बनेगा 520 बिस्तरों वाला छात्रावास
Friday, May 23, 2025-09:33 AM (IST)

CM Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को रांची में आदिवासी छात्रों के लिए 520 बिस्तरों वाले एक बहुमंजिला छात्रावास की आधारशिला रखी। यह छात्रावास करमटोली आदिवासी महाविद्यालय परिसर में बनाया जा रहा है।
"प्रत्येक जिले में खुलेगा एक पुस्तकालय"
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि सरकार स्कूल और कॉलेज शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार काम कर रही है। सोरेन ने कहा, ‘‘सरकार ने राज्य में कल्याण विभाग के सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया है। छात्रावास में रहने वालों को दिन में तीन बार पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। साथ ही वहां रसोइये और चौकीदार भी तैनात किए जाएंगे।'' उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रत्येक जिले में डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर एक पुस्तकालय खोलने का भी निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, ‘‘हम प्रतिस्पर्धा के युग में हैं। सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से लेकर मेडिकल, इंजीनियरिंग और कानून जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई तक, हर स्तर पर छात्रों को सहायता प्रदान कर रही है।''