हेमंत सोरेन से यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि ने की मुलाकात, CM ने दिया ये आश्वासन

Wednesday, May 14, 2025-06:11 PM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को यूनिसेफ को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार राज्य में बच्चों के समग्र विकास के लिए पूरा सहयोग देगी। यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ्रे ने सोरेन से यहां उनके कार्यालय में मुलाकात की।

PunjabKesari

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को झारखंड में बच्चों के समग्र विकास के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की ओर से चलाई जा रही योजनाओं, गतिविधियों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। मैककैफ्रे ने बाल अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास के लिए बेहतर माहौल बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के संबंधित विभागों के साथ समन्वय में काम करने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि सरकार बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा, "राज्य में बच्चों की हर क्षेत्र में प्रगति सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाएं लागू की जा रही हैं। जब तक बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित नहीं होंगे, उनका विकास संभव नहीं है। इसलिए सरकार बच्चों में कुपोषण और अन्य स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को दूर करने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है।" सोरने ने कहा, "सरकार बच्चों के समग्र विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को अपना पूरा सहयोग देगी और राज्य के बच्चों को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए सामूहिक प्रयास करेगी।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static