CM हेमंत सोरेन बताएं राज्य में DIG बड़ा या DSP: बाबूलाल मरांडी
Monday, May 12, 2025-06:47 PM (IST)

रांची: झारखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने फिर एक बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा निशाना साधा है। मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के लोगों को आपसे इस सवाल का जवाब चाहिए कि राज्य के कानून में डीआईजी बड़ा या डीएसपी।
मरांडी ने कहा कि समाचारों से ज्ञात हुआ कि धनबाद इलाक़े के कुछ पुलिसकर्मियों का तबादला डीआईजी की प्रशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा पर हुआ था। फिर किसी डीएसपी की रिपोर्ट पर उन पुलिसकर्मियों का तबादला रोक दिया गया जिसपर पुलिसकर्मियों के एसोसिएशन ने भी इस तबादले और स्थगन की प्रक्रिया पर सवाल उठाकर जांच की मांग की है। मरांडी ने कहा कि अनौपचारिक रूप से कई पुलिस वालों ने मुझे बताया है कि पुलिस मुख्यालय एनजीओ के कुछ लोग ट्रांसफ़र पोस्टिंग की दुकान खोलकर बैठ गये जहां सबकुछ क़ायदे-क़ानून को ताक पर रख कर हो रहा है।
मरांडी ने कहा कि आखिर ऐसा हो भी क्यों नहीं, जब राज्य में कोई डीजीपी नहीं है और जिनसे डीजीपी का काम असंवैधानिक एवं ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से लिया जा रहा है और वे बिना वेतन के ख़ुशी-खुशी अपनी ‘‘सेवा'' दे कर पूरे पुलिस महकमे और जनमानस के बीच इस ‘‘अवैतनिक सेवा'' के लिये हंसी-मजाक के पात्र बने हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं ऐसे हालातों के लिए जिम्मेवार हैं। उन्हें इन सवालों का जवाब अविलंब देना चाहिए।