Jharkhand Naxal News: झारखंड में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में JJMP के दो नक्सली मारे गए, लातेहार में हुआ एनकाउंटर

Saturday, May 24, 2025-09:58 AM (IST)

Latehar News: झारखंड के लातेहार जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों की कार्रवाई में ‘झारखंड जन मुक्ति परिषद' के दो खूंखार नक्सली मारे गए। इनमें से एक पर 10 लाख रुपये और दूसरे पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि समूह का एक और सदस्य घायल हुआ है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से एक इंसास राइफल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई में लातेहार जिले में 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली पप्पू लोहारा और पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली प्रभात गंझू मारा गया। सूत्रों ने कहा कि ये दोनों नक्सली झारखंड जन मुक्ति परिषद नामक संगठन के सदस्य थे। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static