Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के गुप्त गोदाम से विस्फोटक बरामद, पांच IED निष्क्रिय
Monday, May 19, 2025-10:41 AM (IST)

चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक वन क्षेत्र से रविवार को बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए, जिनमें पांच आईईडी भी शामिल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पांच IED मौके पर ही किए निष्क्रिय
पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को टोंटो थाना क्षेत्र के रुतागुट्टू गांव के पास नक्सलियों का गुप्त गोदाम मिला। एसपी ने बताया कि पांच आईईडी, दो डेटोनेटर, जिलेटिन की 18छड़ें, चार-पांच किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट ईंधन तेल, दो प्रेशर कुकर, एक टिफिन बॉक्स और पांच स्टील कंटेनर जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।