Jharkhand Weather: मानसून को लेकर नया अपडेट… IMD ने जारी किया कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Saturday, Jul 05, 2025-12:30 PM (IST)

रांची: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कल यानी रविवार को झारखंड के कई हिस्सों में बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने बुलेटिन में कहा कि गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

PunjabKesari

विभाग ने बताया कि इन जिलों में रविवार सुबह साढ़े 8 बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान लोहरदगा, रांची, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में भी भारी बारिश का अनुमान है। रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उपनिदेशक अभिषेक आनंद ने कहा, “चक्रवाती हवाओं और मौसम संबंधी अन्य गतिविधियों के कारण रविवार को झारखंड के दक्षिण-पश्चिम और मध्य भागों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।” उन्होंने बताया कि सात जिलों गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ और बोकारो में भी शनिवार को भारी बारिश होने का अनुमान है।

PunjabKesari

अधिकारी ने कहा कि झारखंड में एक जून से चार जुलाई के बीच 75 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के दौरान राज्य में 226.3 मिलीमीटर सामान्य बारिश के मुकाबले 395 मिलीमीटर बारिश हुई। अधिकारी ने बताया कि रांची जिले में सबसे अधिक 177 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई, जबकि लातेहार में 153 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि हालांकि देवघर और गोड्डा अब भी कम बारिश की स्थिति से गुजर रहे हैं, जहां क्रमशः 35 प्रतिशत और 27 प्रतिशत कम वर्षा हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static