झारखंड सरकार ने 3 अधिकारियों का किया स्थानांतरण और पदस्थापन, जानें कौन-कौन हैं इसमें शामिल
Sunday, May 21, 2023-12:46 PM (IST)

Ranchi: झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 3 अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है। ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव मनोज जायसवाल को स्थानांतरित करते हुए उन्हें अगले आदेश तक दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल का प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया है।
ये भी पढ़ें- काल बनी कोयला खदान, 48 घंटे बाद निकाला गया मासूम शाहबाज का शव, कोयला चुनते वक्त गहरी खाई में गिर गया था
ये भी पढ़ें- शादी समारोह में गए थे माता-पिता, अकेली पाकर आरोपियों ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म
ये अधिकारी हैं शामिल
राज्य के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना के अनुसार पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत शशि प्रकाश झा को अगले आदेश तक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। इसके अलावा गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव मनमोहन प्रसाद को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक उद्योग विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।