झारखंड के वकीलों के लिए  हेमंत सरकार का तोहफा, मिलेगा ''स्वास्थ्य बीमा योजना'' का लाभ; 3 मई को होगी शुरूआत

Tuesday, Apr 29, 2025-12:25 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड सरकार राज्य के वकीलों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत करने जा रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 3 मई को हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री वकीलों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड वितरण करेंगे। 

वकीलों और उनके परिवारों निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार की सुविधा मिलेगी

बता दें कि इस योजना के तहत वकीलों और उनके परिवारों निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार प्रदान किया जाएगा। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि योजना के तहत अधिवक्ताओं को इलाज के लिए अधिकतम कितनी राशि का भुगतान किया जाएगा। गौरतलब हो कि झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यास समिति के अंतर्गत निबंध अधिवक्ताओं को इस योजना का फायदा  मिलेगा। वहीं इस संबंधी रांची DC मंजूनाथ भजंत्री ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static