जामताड़ाः पुलिस के हत्थे चढ़े 2 साइबर अपराधी, रुपयों सहित बरामद हुआ कई सामान

7/14/2020 4:01:39 PM

जामताड़ाः झारखंड में साइबर अपराधी बेखौफ हो गए हैं। आए दिन राज्य के अलग-अलग जिलों से साइबर क्राइम की घटनाएं सामने आती रहती हैं ऐसे में जामताड़ा जिले के कुंडहित इलाके से पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सोमवार को बताया कि सूचना के आधार पर आसनसोल-दुमका मुख्य सड़क पर बरमसिया मोड़ के निकट एक वाहन से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सद्दाम हुसैन तथा साजन अंसारी के रूप में की गई है, जो करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

वहीं पुलिस को इनके पास से कई सिम कार्ड, कई एटीएम कार्ड और 31 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के बाद अपराधियों को जामताड़ा जिला मुख्यालय स्थित साइबर थाने के हवाले कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static