Dhanbad में बड़ा हादसा: बस और ट्रक की टक्कर में 2 यात्रियों की मौत, 1 दर्जन घायल

Tuesday, Apr 30, 2024-02:14 PM (IST)

Dhanbad: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 2 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 1 दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के तोपचांची नेशनल हाईवे पर कोटालअड्डा ओवरब्रिज के पास का है। बताया जा रहा है कि अहले सुबह यात्री बस ने एक ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। आनन-फानन में घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक यात्री को मृत घोषित कर दिया जबकि एक यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लगभग 1 दर्जन जख्मी का इलाज मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। 2 मरीज की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में आने वाले मरीजों के घर वालों से भी संपर्क किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static