लालू के फोन प्रकरण मामले पर जेल प्रशासन ने खड़े किए हाथ, पुलिस पर उठाए कई सवाल

11/29/2020 2:52:33 PM

 

रांचीः चारा घोटाला में सजायाफ्ता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के फोन प्रकरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर अब जेल प्रशासन और पुलिस आमने-सामने आ गए हैं। जेल प्रशासन ने पुलिस पर कई सवाल भी उठाए हैं।

जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने कहा कि लालू के पास मोबाइल फोन कहा से आया, इसमें पुलिस की ही गलती है। उन्होंने कहा कि सही तरह से जांच न होने के कारण ही लालू के पास फोन पहुंचा। फिलहाल जांच रिपोर्ट में अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि लालू प्रसाद ने फोन पर बात की है या नहीं। वहीं जेल प्रशासन ने यह भी कहा कि लालू की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होती है इसके लिए जेल प्रशासन जवाबदेह नहीं है।

बता दें कि लालू यादव की इस आडियो कॉल की फॉरेंसिक जांच अभी करवाई जानी है। इसके लिए बरियातू पुलिस एसएसपी को आवेदन देगी और एसएसपी की अनुमति मिलने के बाद ही ऑडियो क्लिप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static