Jagannathpur Vidhan Sabha: जगन्नाथपुर में गीता कोड़ा का दावा लग रहा है मजबूत ।। vidhansabha seat 2024
Sunday, Oct 27, 2024-05:29 PM (IST)
जगन्नाथपुर: जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र पश्चिम सिंहभूम जिले में आता है। जगन्नाथपुर सीट,अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट है। जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर इस बार कुल एक लाख 96 हजार तीन सौ 90 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। यहां 4 चुनावों में 2 बार जय भारत समानता पार्टी, एक बार कांग्रेस पार्टी और एक बार निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है।
मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा इस सीट से सबसे अधिक बार चुनाव जीतने वाली लीडर हैं। यह सीट कोड़ा परिवार का गढ़ माना जाता है। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में गीता कोड़ा ने बीजेपी का दामन थाम लिया।
गीता कोड़ा ने लोकसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन जीतने में नाकाम रहीं। इसलिए इस बार बीजेपी ने गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने इस बार भी सोना राम सिंकू को जगन्नाथपुर के चुनावी मैदान में उतारा है
एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
2019 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सोना राम सिंकू ने जगन्नाथपुर सीट से जीत हासिल की थी। सोना राम सिंकू ने 32 हजार चार सौ 99 वोट लाकर पहला स्थान हासिल किया था। वहीं जेवीएम उम्मीदवार मंगल सिंह बोबोंगा 20 हजार आठ सौ 93 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे तो बीजेपी उम्मीदवार सुधीर कुमार सुंडी 16 हजार चार सौ 50 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में जगन्नाथपुर सीट से जेबीएसपी उम्मीदवार गीता कोड़ा ने जीत हासिल की थी। गीता कोड़ा 48 हजार पांच सौ 46 वोट लाकर पहले स्थान पर रहीं थीं। वहीं बीजेपी उम्मीदवार मंगल सिंह सुरेन 23 हजार नौ सौ 35 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे तो जेएमएम उम्मीदवार मंगल सिंह बोबोंगा ने 19 हजार आठ सौ 34 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे
वहीं 2009 के चुनाव में जगन्नाथपुर सीट से जेबीएसपी उम्मीदवार गीता कोड़ा ने जीत हासिल की थी। गीता कोड़ा 37 हजार एक सौ 45 वोट लाकर पहले स्थान पर रहीं थीं तो बीजेपी कैंडिडेट सोनाराम बिरुआ 11 हजार चार सौ पांच वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं जेएमएम कैंडिडेट मंगल सिंह सुरेन आठ हजार एक सौ 95 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
गीता कोड़ा के पाला बदलकर बीजेपी में आने से जगन्नाथपुर सीट का चुनावी समीकरण पूरी तरह से बदल गया है। 2019 में यहां से कांग्रेस उम्मीदवार सोना राम सिंकू को जेवीएम और बीजेपी के बीच वोट बंटवारे का फायदा मिला था, लेकिन इस बार गीता कोड़ा के यहां से चुनाव लड़ने से बीजेपी की स्थिति काफी मजबूत लग रही है।