Irfan Ansari ने केंद्र और BJP पर लगाए गंभीर आरोप, SIR को लेकर कही चौंकाने वाली बात
Monday, Nov 24, 2025-11:47 AM (IST)
Jharkhand News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एसआईआर (SIR) को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इरफान अंसारी ने कहा कि बिहार में एसआईआर के बहाने करीब 65 लाख लोगों के नाम वोटर सूची से हटाए गए, जिससे महागठबंधन को करीब 80 विधानसभा सीटों का नुकसान हुआ।
"बीएलओ घर पर जानकारी लेने आएं तो उन्हें बांधकर रखें"
इरफान अंसारी ने आगे कहा कि एसआईआर के नाम पर भाजपा लोगों को घुसपैठिया घोषित कर वोटर लिस्ट से नाम हटाने की साजिश कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एसआईआर का विरोध करें और यदि बीएलओ घर पर जानकारी लेने आएं तो उन्हें बांधकर रखें। इरफान अंसारी ने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए कई प्रकार के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, जिसे सभी लोगों के लिए उपलब्ध कराना संभव नहीं है। ऐसे में नाम कटने का खतरा बना रहता है।
"भाजपा इसी प्रक्रिया को झारखंड में लागू करने की तैयारी कर रही"
इरफान अंसारी ने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ मुसलमानों का नहीं, बल्कि आदिवासी, दलित, पिछड़े और सभी कमजोर वर्गों से जुड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अब इसी प्रक्रिया को बंगाल और फिर झारखंड में लागू करने की तैयारी कर रही है।

