"घाटशिला का चुनाव परिणाम चौंकाने वाला होगा", बाबूलाल मरांडी ने कहा- NDA उम्मीदवार की जीत तय

Wednesday, Nov 12, 2025-11:03 AM (IST)

Ranchi News: बीते मंगलवार को घाटशिला सीट पर 73.88 प्रतिशत मतदान (Voting Percentage) दर्ज किया गया, जो राज्य के औसत से अधिक है। वहीं, झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि घाटशिला में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बड़ी जीत की ओर अग्रसर है।

"चुनाव आयोग के देखरेख में JMM के गलत मंसूबे कामयाब नहीं हुए"
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शाम 5 बजे तक लगभग 74 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा आया है जो बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा जिस सीट को झामुमो सेफ मान कर चल रही थी वहां इनकी दहशत साफ दिखाई दी। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुरुआती दौर में डराने धमकाने की कोशिश की। परन्तु भाजपा के सजग कार्यकर्ताओं और चुनाव आयोग के देखरेख में उनके गलत मंसूबे कामयाब नहीं हुए। मरांडी ने कहा कि घाटशिला में इस बार मतदान का बढ़ा हुआ प्रतिशत दिख रहा है कि जनता हेमंत सरकार के झूठे वादों से ऊब गई है और इस बार एनडीए की जीत होगी।

"बिहार में NDA की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ लौटने वाली है"
मरांडी ने कहा कि बिहार में बंपर वोटिंग दिखा रहा है कि वहां के जनता का एनडीए सरकार के प्रति पूरा विश्वास है। जनता ने जमकर वोटिंग की है और यह वोटिंग प्रथम चरण से भी ज्यादा होने का अनुमान है। मरांडी ने कहा कि एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ लौटने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

static