सिमडेगा में ढाबा संचालक और पुलिस चौकी प्रभारी के साथ मारपीट, 11 लोग गिरफ्तार

Wednesday, Oct 22, 2025-10:23 AM (IST)

Simdega News: झारखंड के सिमडेगा में एक पुलिस चौकी प्रभारी और एक ढाबा मालिक पर कथित हमले के सिलसिले में बीते मंगलवार को 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सोमवार रात करीब 11 बजकर 55 मिनट पर बांसजोर पुलिस चौकी को टगरा गांव स्थित एक ढाबे पर डकैती और मारपीट की सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने कहा, ‘‘सूचना मिलने पर बांसजोर पुलिस चौकी प्रभारी विनय कुमार अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और देखा कि लगभग 30-35 पुरुष और महिलाएं ढाबा मालिक सुखजिंदर सिंह और उनके कर्मचारी पराग सिंह के साथ मारपीट कर रहे थे।'' उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस संबंधी सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया और चौकी प्रभारी एवं ढाबा मालिक को बचाया गया तथा घायलों को अस्पताल भेजा गया।

एसपी ने कहा, ‘‘इस सिलसिले में 30-40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके बाद पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया।'' ढाबे के मालिक ने कहा, ‘‘दिवाली की रात तरगा पतराटोली के कुछ लोग जुआ खेलने और शराब पीने के इरादे से आए थे। जब हमने मना किया, तो वे चले गए। बाद में वे 20-25 अन्य लोगों के साथ आए और उसके साथ मारपीट की और उसके पैसे लूट लिए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static