Jharkhand Crime News: साहिबगंज में दिल दहला देने वाली वारदात, बेटे ने पिता को दी दर्दनाक मौत

Friday, Jun 06, 2025-12:32 PM (IST)

Jharkhand Crime News: झारखंड के साहिबगंज जिले से एक रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां मामूली विवाद में एक बेटे ने अपने 65 वर्षीय पिता को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बसहा पंचायत अंतर्गत नगरभीठ्ठा पहाड़िया गांव का है। मृतक पिता की पहचान कतगु पहाड़िया के रूप में हुई है। आरोपी पुत्र की पहचान आसना पहाड़िया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बाप-बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद आसना पहाड़िया ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अपने पिता को मार डाला। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी बेटा शराब का आदी है। शराब के नशा में मारपीट करता है।

आरोपी बेटे की तलाश में जुटी पुलिस 

इधर घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी बेटा घटना के बाद से ही फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। इधर इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static