Jharkhand Assembly Winter Session: पहले दिन सदन में दिवंगत महानुभावों को दी गई श्रद्धांजलि, सोमवार सुबह तक के लिए कार्यवाही स्थगित

Friday, Dec 05, 2025-02:38 PM (IST)

Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में दिवंगत महानुभावों को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने सदन में कहा कि पिछले सत्र से अब तक देश और राज्य ने राजनीति, कला, उद्योग, और समाज सेवा के क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियों को खो दिया है।      

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। फिल्म स्टार और पूर्व सांसद धर्मेंद्र, डी.डी. लपांग, सत्यपाल मलिक, प्रकाश जायसवाल, कला और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों जैसे हिंदुजा समूह के अध्यक्ष गोपीचंद हिंदूजा, रूंगटा समूह के संस्थापक रामचंद्र रूंगटा और पद्म विभूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र को सदन में श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा झारखंड से जुड़े पूर्व सांसद सलाउद्दीन अंसारी, जनजातीय नेता जार्ज तिर्की, झारखंड ओलंपिक संघ के पहले अध्यक्ष बी.सी. ठाकुर,वैज्ञानिक डॉ. एकनाथ वसंत चिटनिस और पूर्व प्रधान महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अध्यक्ष महतो ने विभिन्न दुर्घटनाओं को भी याद करते हुए जिनमें आम नागरिक और सुरक्षाकर्मी शहीद हुए, उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। इनमें दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन बम धमाका, सऊदी अरब की बस दुर्घटना, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बिहार में छठ पर्व के दौरान हुई त्रासद मौतें शामिल हैं। उन्होंने नक्सली मुठभेड़ों में शहीद हुए जवानों, विशेष रूप से उधमपुर में शहीद सीआरपीएफ जवान मिलन सिंह राजपूत को भी श्रद्धांजलि दी। शोक प्रस्ताव के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 8 दिसंबर को 11 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static