Uff-Uff सर्दी! इस दिन के बाद ठंड से कांपेंगे Jharkhand के लोग, रात होते ही गिरने लगेगा Temperature; सभी के मन में बस एक सवाल
Monday, Nov 24, 2025-11:15 AM (IST)
Jharkhand Weather Alert: झारखंड में ठंड ने धीरे-धीरे विकराल रूप लेना शुरू कर दिया है। दिन में धूप और रात में ठंड के कहर से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। अभी नवंबर का महीना चल रहा है। दिसंबर और जनवरी का महीना बाकी है जिसके चलते सभी के मन में बस एक सवाल है कि अभी नवंबर के महीने में ये हाल है तो दिसंबर और जनवरी के महीने में हमारा क्या होगा।
"राज्य में बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं"
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक राज्य के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है। कई जिलों में सुबह-शाम हल्की धुंध रहेगी और आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राज्य में बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है। उत्तर-पश्चिम से आ रही ठंडी हवा के कारण रात और सुबह के समय ज्यादा ठंड बढ़ी है।
"26 से 28 नवंबर के बीच रात में गिरेगा पारा"
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 25 नवंबर तक इसमें कोई बदलाव नहीं आने वाला है। संभावना जताई जा रही है कि 26 से 28 नवंबर के बीच रात का तापमान और नीचे जा सकता है, जिससे ठंड और बढ़ेगी। वहीं, मौसम विभाग ने अपील की है कि वे मौसम के पूर्वानुमान पर नजर रखें और किसी भी अप्रत्याशित स्थिति के लिए तैयार रहें। वहीं, बच्चों और बुजुर्गों को अपना विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

