बोकारो में शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

3/4/2023 5:23:19 PM

रांची: झारखंड के बोकारो जिले में शराब बनाने की एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया और वहां से करीब 1 करोड़ रुपये की नकली शराब जब्त की गई। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग के एक दल ने राजधानी रांची से करीब 120 किलोमीटर दूर गंजोरी गांव में एक अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा।

पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
आबकारी निरीक्षक प्रवीण चौधरी ने कहा, ‘‘फैक्ट्री गंजोरी गांव में एक बंकर में चलायी जा रही थी। हमने घटनास्थल से 2,000 लीटर स्पिरिट, नकली शराब के 300 कार्टून और शराब बनाने के लिए आवश्यक अन्य सामान जब्त किये। जब्त की गयी शराब की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये होगी।'' उन्होंने कहा कि छापे के वक्त फैक्ट्री में करीब 20 लोग काम कर रहे थे और घटनास्थल से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static