अगर JMM पार्टी उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं देगी तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे: लोबिन हेम्ब्रम

4/6/2024 11:44:08 AM

Sahibganj: बोरियो विधायक और झामुमो के दिग्गज नेता लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि वह राजमहल लोकसभा का चुनाव लड़ना चाह रहें हैं, लेकिन पार्टी के निर्णय का इंतजार कर रहें हैं।

लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि यदि झामुमो पार्टी उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं देगी तो ठीक है अन्यथा निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि पाकुड़ विधानसभा के गठबंधन के लोग विजय हांसदा का विरोध कर रहें हैं। लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि ग्रामीणों का आरोप है कि सांसद के रूप में विजय हांसदा ने न तो क्षेत्र भ्रमण किया है और न हीं लोकसभा में जनहित का मुददा उठाया है। विधायक ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर रहें हैं।

लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि 1995 में विधानसभा का निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जनता ने उसे 10 हजार से ज्यादा मतों से विजय बनाया था, लेकिन वह तब भी पार्टी नही छोड़े थे। अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत झामुमो पार्टी से ही की है । मैंने लड़ाई लड़ी है। जंगल जंगल जमीन के लिए मैंने जितनी मांगे उठाई वह सच्चाई है। जिसके कारण मुझ पर कई तरह के आरोप लगाया गया है जो बेबुनियाद था।जनता समझ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static