Giridih लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मथुरा महतो पहुंचे JMM कार्यालय, कार्यकर्ताओं से की अधिक वोट दिलाने की बात

4/26/2024 7:04:55 PM

Giridih: शुक्रवार को गिरिडीह लोकसभा के जेएमएम व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा महतो डुमरी स्थित जेएमएम कार्यालय पहुंचे जहां उनका जेएमएम व इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मंत्री बेबी देवी एवं जेएमएम सहित इंडिया गठबंधन के अन्य नेता गण उपस्थित हुए।

इस बीच बारी- बारी से सभी कार्यकर्ताओं ने चुनाव जीतने को लेकर अपना- अपना मंतव्य रखा तथा अपने-अपने क्षेत्र के हर एक बूथों में अधिक से अधिक वोट दिलवाने को कहा। वहीं उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी मथुरा महतो ने कहा कि हर हाल में इस लोकसभा चुनाव को जीतना है। इसके लिए अभी से सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर काम कर लोगों को जागरूक करें। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि दुर्गा पूजा, दीपावली, ईद और बकरीद हर साल आता है, लेकिन लोकसभा चुनाव 5 साल में एक बार आता है जो जनता के लिए महापर्व है। उन्होंने कहा कि हम पब्लिक के बीच में जाकर बताएंगे कि वर्तमान की केंद्र सरकार अर्थात मोदी सरकार तानाशाह है तथा देश देशवासियों के बीच जो उन्होंने कहा था कि 56 माह में देश का दिशा और दशा बदल देंगे, लेकिन जनता उन्हें दो टर्म दिया परंतु देश के दिशा और दशा तो नहीं बदल पाए लेकिन देश की जनता को महंगाई के मार में मोदी सरकार ने जरूर धकेल दिया।

मथुरा महतो ने कहा कि जनता के लिए 2024 का चुनाव अच्छा मौका है ताकि सोच समझ कर अच्छे प्रत्याशी को चुनाव जीता कर दिल्ली भेजें। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले 25 मई को अधिक से अधिक वोट दें एवं अच्छे प्रत्याशियों को चुने। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि अगर जनता हमें लोकसभा चुनाव में विजय दिलाती है तो गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में हुए सबसे पहले पलायन और विस्थापन को रोकते हुए क्षेत्र के विकास हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static