हेमंत सोरेन ने PM को लिखा पत्र, अर्धसैनिक बलों के चिकित्सा कर्मचारियों की सेवा लेने की मांगी अनुमति

Sunday, Apr 18, 2021-12:44 PM (IST)

रांचीः झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में तैनात चिकित्सकों और पैरामेडिकल कर्मियों की सेवा प्राप्त करने की अनुमति देने की मांग की।

सोरेन ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि अन्य राज्यों की तरह झारखंड भी कोरोना के दूसरी लहर के दौरान तीव्र संक्रमण का सामना कर रहा है, जो मार्च 2021 के मध्य में शुरू हुआ है। 18 मार्च से पहले नए मामलों की प्रतिदिन औसत संख्या सौ से कम थी, जो एक महीने से कम समय में 3000 से अधिक हो गयी है।
PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य में कोरोना की पहली लहर के दौरान 90 प्रतिशत से अधिक संक्रमण के मामले छूने से फैल रहे थे और संक्रमितों को ऑक्सीजन या वेंटिलेटर की बहुत अधिक आवश्यकता नहीं थी। उन्होंने लिखा है कि राज्य ने टीकाकरण के कारण दूसरी लहर में संक्रमण के अपेक्षाकृत कम प्रसार की उम्मीद जताई थी लेकिन यह आश्चर्यजनक रूप से बेहद वायरल हो गया है।

झारखंड एक स्थलरुद्ध प्रदेश है, जो पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के साथ अपनी सीमा बनाता है और कोविड से प्रभावित इन राज्यों में समस्या अधिक गंभीर हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static