ईडी की ओर से दर्ज शिकायतवाद पर हेमंत सोरेन ने HC में दी चुनौती, कहा- नए समन पर वह ED के समक्ष हाजिर हुए थे

4/5/2024 5:45:12 PM

Ranchi: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी द्वारा समन के आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर अदालत में दाखिल शिकायतवाद पर अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी। बुधवार को मामले में सुनवाई की तारीख निर्धारित थी, लेकिन इस दौरान हेमंत सोरेन की ओर से कोई भी उपस्थित नहीं हुआ, जिसके बाद कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद उपस्थिति के लिए समन जारी किया गया है। वहीं, हेमंत सोरेन ने रांची CJM कोर्ट से जारी समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

हेमंत सोरेन द्वारा जारी समन में कहा गया है कि हेमंत सोरेन ईडी के जिस समन पर नहीं गए थे उसका उन्होंने जवाब दे दिया था। इसके बाद वह समन लैप्स कर गया था। नए समन पर हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष हाजिर हुए थे और समन का अनुपालन किया था। ईडी ने दुर्भावना से प्रेरित होकर उन्हें बार-बार समन जारी किया था।

ज्ञात हो कि हेमंत सोरेन के खिलाफ इडी ने 19 फरवरी को शिकायतवाद दर्ज कराया था। लगातार समन के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर ईडी ने कहा था कि हेमंत सोरेन ने ईडी के समन की अवहेलना की है। ईडी ने शिकायतवाद में कहा है कि ईडी की ओर से उन्हें दस समन भेजे गये थे, जिसमें वह केवल 2 समन में हाजिर हुए। इसे किसी भी केंद्रीय जांच एजेंसी के समन की अवहेलना मानी जाये।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static