Jharkhand News... हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की ओर से दर्ज शिकायतवाद में 18 अप्रैल को अगली सुनवाई

4/5/2024 12:44:42 PM

Ranchi: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी द्वारा समन के आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर अदालत में दाखिल शिकायतवाद पर अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी। बुधवार को मामले में सुनवाई की तारीख निर्धारित थी, लेकिन इस दौरान हेमंत सोरेन की ओर से कोई भी उपस्थित नहीं हुआ, जिसके बाद कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद उपस्थिति के लिए समन जारी किया गया है। वहीं, मामले की सुनवाई सीजेएम केके मिश्रा की अदालत में हो रही है।

ज्ञात हो कि हेमंत सोरेन के खिलाफ इडी ने 19 फरवरी को शिकायतवाद दर्ज कराया था। लगातार समन के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर ईडी ने कहा था कि हेमंत सोरेन ने ईडी के समन की अवहेलना की है। ईडी ने शिकायतवाद में कहा है कि ईडी की ओर से उन्हें दस समन भेजे गये थे, जिसमें वह केवल 2 समन में हाजिर हुए। इसे किसी भी केंद्रीय जांच एजेंसी के समन की अवहेलना मानी जाये।

बता दें कि चर्चा थी कि हेमंत सोरेन जेल से ही दुमका से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अब हेमंत सोरेन की बजाय दुमका से नलिन सोरेन चुनाव लड़ेंगे। झामुमो ने दुमका से नलिन सोरेन और गिरिडीह लोकसभा सीट से मथुरा प्रसाद महतो को उम्मीदवार बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static