हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से की मुलाकात, दी शुभकामनाएं
Tuesday, Jul 30, 2024-02:39 PM (IST)
रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से राजभवन जाकर मुलाकात की। बता दें कि बीते दिनों सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जिस कारण आज सीपी राधाकृष्णन रांची से महाराष्ट्र के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने सीपी राधाकृष्णन को पुष्पगुच्छ भेंट कर महाराष्ट्र का राज्यपाल बनने पर बधाई दी। इसी के साथ अच्छे तथा स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्यपाल का स्नेह, आशीर्वाद और मार्गदर्शन झारखंड वासियों को सदैव मिलता रहेगा। बता दें कि झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल संतोष गंगवार बुधवार को राज्यपाल पद की शपथ लेंगे।