कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा छुपा रही है हेमंत सरकार: बीजेपी प्रवक्ता

6/13/2021 11:42:03 AM

 

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़े पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अविनेश कुमार ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार स्वास्थ्य के मामले में फेल है और कोरोना काल में हुए मौतों के आंकड़े छुपा रही है।

कुमार ने शनिवार को कहा कि कई अध्ययन से यह बात जगजाहिर हो चुका है कि सरकार कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा गलत बता रही है। कोरोना संक्रमण से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। सरकार मामले में जांच करवाते हुए सही व तथ्यपरक आंकड़ा प्रस्तुत करे। आम जनता के आंखों में धूल झोंकना बंद करे। कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से रेमेडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी में इनके बड़े पुलिस अधिकारी फंसे, उसे बचाने के आरोप में हाई कोर्ट से फटकार मिली वह इस बात का प्रमाण है कि झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीक़े से चरमरा गई थी।

झारखंड सरकार का सिस्टम अस्त व्यस्त और पस्त था। जो फर्जी सर्वे सरकार ने कराया उसकी बानगी है कि सर्वे करने वालों ने सबकुछ पूछा लेकिन मौत का कारण नही पूछा और रिपोर्ट दे दिया कि 25571 में एक भी मौत कोरोना से नही हुआ। जिस प्रकार सरकार झूठा आश्वासन और घोषणा करती है यह अब झूठा सर्वे भी कराने लगी है। झारखंड सरकार का स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त विभाग साबित हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static