तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन ने 2 छात्राओं को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत; परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

5/16/2024 3:22:20 PM

चतरा: झारखंड के चतरा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्राओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के टंडवा थाना क्षेत्र स्थित सेरनदाग का है। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार की सुबह 7 बजे 2 छात्राएं पैदल स्कूल जा रही थी। इस दौरान टंडवा की ओर से तेज गति में आ रही स्कार्पियो वाहन ने उन्हें रौंद डाला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में घायल छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

मृतका छात्राओं में एक की पहचान सेरेनदाग गांव निवासी प्रमोद गुप्ता की 10 वर्षीय पुत्री कृति कुमारी व दूसरी इसी गांव की केशो साव की 11 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी के रूप में हुई है। वहीं, मौत की सूचना के बाद छात्राओं के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम छा गया है। छात्राओं की मौत की खबर से आक्रोशित ग्रामीण और स्वजनों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static