झारखंड के मुख्यमंत्री ने 31 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, 13 छात्रों को दुबई की कंपनी में मिली नौकरी

6/28/2024 8:37:50 AM

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) ने गुरुवार को प्रेझा फाउंडेशन कॉलेजों में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। प्रेझा फाउंडेशन राज्य सरकार के कल्याण विभाग के तहत काम करता है। फाउंडेशन द्वारा संचालित कौशल महाविद्यालय, कल्याण गुरुकुल, नर्सिंग और आईटीआई कौशल महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। 

PunjabKesari

राज्य सरकार के एक बयान के अनुसार, गुरुकुल खूंटी के 13 छात्रों को दुबई स्थित एक कंपनी में नौकरी मिली है, जबकि 18 छात्रों का चयन विभिन्न घरेलू कंपनियों में हुआ है। सोरेन ने अभ्यर्थियों से ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने रांची में गौतम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की आधारशिला भी रखी, जो राज्य का तीसरा निजी मेडिकल कॉलेज होगा। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण 500 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। 


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static