Deoghar News: सिर धड़ से किया अलग, शव को खदान में फेंका...देवघर में डायन के शक में बुजुर्ग महिला की हत्या
Monday, Dec 01, 2025-04:58 PM (IST)
Deoghar News: झारखंड के देवघर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां 60 वर्षीय महिला का सिर कटा शव मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला जिले के मधुपुर के मिसरना गांव का है। 60 वर्षीय महिला का सिर कटा शव खदान से बरामद किया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का सिर ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन नहीं मिला। बताया जा रहा है कि मिसरना गांव के एक किशोर की कुछ दिनों पहले मौत हो गई थी। किशोर के परिजनों को शक था कि 60 वर्षीय महिला डायन है और उसने ही बच्चे की जान ली है।
मृतक महिला के परिजनों ने किशोर के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक महिला की बेटी ने चार महिला समेत आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

