Gumla Road Accident: मेला देखकर लौट रहे परिवार के 3 लोगों को यूं खीच ले गई मौत...परिजनों में मचा कोहराम

Thursday, Oct 30, 2025-02:59 PM (IST)

Gumla Road Accident: झारखंड के गुमला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 3 लोग एक ही स्कूटी पर सवार होकर झारो गांव में आयोजित मेला देखकर घर लौट रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 14 वर्षीय शिवनन्दन सिंह और 35 वर्षीय दशरथ सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि 1 व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static