Giridih: तालाब से फूल लाने के लिए गए युवक की डूबकर मौत, करमा पूजा से पहले एक और हादसा

Monday, Sep 25, 2023-01:58 PM (IST)

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में करमा पूजा से पहले एक और हादसा हो गया है जहां तालाब से फूल लाने के लिए गए युवक की डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गंभरा गांव का है। बताया जा रहा है कि 34 वर्षीय विजय यादव तालाब के पास स्थित मंदिर में गया था। करमा पूजा की तैयारी के लिए फूल चाहिए थे तो विजय यादव तालाब से फूल तोड़ने लगा। बारिश की वजह से तालाब में पानी भरा हुआ था, लेकिन फिर भी वह तालाब से फूल तोड़ने लगा। इस दौरान पानी ज्यादा होने की वजह से वह संतुलन नहीं बना सका और डूब गया। विजय यादव के डूबने की खबर मिलते ही आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

त्योहार से पहले युवक की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक मृतक विजय यादव हरियाणा में रहकर काम करता था और करमा पर्व मनाने अपने घर आया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static