Garhwa News... स्कूल से लौट रहे छात्र पर गिरा बिजली का पोल, सिर फटने से मासूम की हुई दर्दनाक मौत

Wednesday, Feb 28, 2024-01:01 PM (IST)

Garhwa: झारखंड के गढ़वा (Garhwa) जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है जहां स्कूल से घर लौट रहे छात्र पर बिजली का पोल टूट कर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

मामला जिले के रमना प्रखंड में बहियार कला गांव का है। बताया जा रहा है कि 12 वर्षीय हुसैन राजा विद्यालय से पढ़कर वापस घर लौट रहा था। इस दौरान पेड़ टूट कर तार पर गिरा और बिजली का पोल टूट कर घर जा रहे हुसैन राजा पर जा गिरा, जिससे सिर फटने से मौके पर ही मासूम की मौत हो गई। वहीं, छात्र की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

PunjabKesari

उधर, वज्रपात से पलामू के हैदरनगर में 1 बच्ची की मौत हो गई जबकि एक बच्ची घायल हो गई। बताया जा रहा है कि 15 वर्षीय संजू कुमारी लकड़ी इकट्ठा करने के लिए बाहर गई थी। इसी दौरान संजू कुमारी वज्रपात की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर मौत हो गई। आनन-फानन में संजू को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static