School Closed: झारखंड के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, अब छात्रों को पढ़ाई से मिलेगी कुछ दिनों के लिए राहत

Monday, May 12, 2025-05:21 PM (IST)

Summer holidays: गर्मी का मौसम आ गया है और साथ ही मिल गई है छात्रों को राहत देने वाली गर्मी की छुट्टियां! मई का महीना आते ही कई राज्यों में स्कूल बंद हो चुके हैं और कुछ राज्यों में स्कूल कुछ ही दिनों बाद बंद हो जाएंगे जिससे छात्र अपनी पढ़ाई के बोझ से कुछ राहत महसूस करेंगे।

बात करें तो झारखंड राज्य की, यहां स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया गया है। कैलेंडर के अनुसार 22 मई से 4 जून तक प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी रहेगी। अगर किसी विशेष परिस्थिति पर छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया जाता है तो छात्रों को रविवार या किसी अन्य छुट्टी वाले दिन स्कूल खोलकर पढ़ाया जाएगा। इससे छात्रों की पढ़ाई की भरपाई हो जाएगी।

इस साल प्रदेश में 22 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू होगी और 4 जून को खत्म होगी। हर साल जब प्रदेश में गर्मी बढ़ती है, तो उपायुक्त के आदेश पर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी जाती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static