जामताड़ा रेल हादसे पर पूर्व रेलवे ने किया दावा, कहा- ट्रेन में आग लगने की कोई घटना नहीं हुई

2/29/2024 12:34:19 PM

Ranchi: झारखंड के जामताड़ा में हुए ट्रेन हादसे पर पूर्व रेलवे ने बीते बुधवार देर शाम बयान जारी कर स्पष्ट कहा कि ट्रेन में आग लगने की कोई घटना नहीं हुई है। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कौशिक मित्रा ने बताया कि विद्यासागर कासितार से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 से कम से कम 2 किमी दूर ट्रैक पर चल रहे 2 व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गए।

मित्रा ने बताया कि जैसे की 12 मौत की बात कही जा रही है वह सही नहीं है। जिन 2 लोगों की मौत हुई है वे ट्रेन के यात्री नहीं बल्कि ट्रैक पर चल रहे थे और ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की जांच के लिए पूर्व रेलवे ने तीन सदस्यीय जेएजी समिति का गठन किया है। ट्रेन दुर्घटना पर पूर्व रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जामताड़ा स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 9199605431/9641823882 है। इसके अलावा आसनसोल स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 7679523874/6294423832 जबकि चित्तरंजन स्टेशन का 9641923814 है।

दरअसल, सूत्रों के मुताबिक करमाटांड़ थाना क्षेत्र के काला झरिया में रेलवे लाइन पार करते हुए यह दुर्घटना हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से 1 दर्जन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर यात्री ट्रेन से कूद गए। इसी बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static