झारखंड में सुबह-सुबह कांपी धरती, भूकंप के झटकों से दहले लोग, घरों से निकले बाहर

Tuesday, Feb 25, 2025-10:56 AM (IST)

Earthquake in Jharkhand: झारखंड में आज यानी मंगलवार सुबह 6:00 बजे के आसपास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अभी भूकंप की तीव्रता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं।

वहीं, भूकंप के झटकों के कारण घबराए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि,झारखंड में भूकंप की वजह से अब तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से शांत रहने और किसी भी आपात स्थिति में आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। आईएमडी के अनुसार, भूकंप का केंद्र अक्षांश 19.52 उत्तर और 88.55 पूर्वी देशांतर पर महसूस किया गया।

बंगाल और ओडिशा में भी भूकंप के झटके
बता दें कि बंगाल और ओडिशा में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। इसकी तीव्रता 5.5 बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र बगाल की खाड़ी में करीब 91 किलोमीटर की गहराई पर था। इससे पहले सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। दिल्ली में बीते सात दिनों के अंदर तीन बार भूकंप आ चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static