Jharkhand News:राहगीरों को लूटने की फिराक में थे हथियारबंद बदमाश, ऐसे पुलिस ने दबोचकर भेजा जेल

Friday, Oct 24, 2025-09:33 AM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले में पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ सड़क लूट की योजना बनाने वाले चार अपराधियों को पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कारर्वाई में आरोपियों के पास से हथियार और एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, जिसमें उनकी आपराधिक गतिविधियों के फोटो संचित थे। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया है। 

देर रात दुमका पुलिस को मसलिया थाना क्षेत्र के सिवपहाड़ी मोड़ के पास संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली। सूचना के आधार पर दुमका पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय इक्कुड डुंगडुग के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कारर्वाई करते हुए छापेमारी की और चार आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में जामा थाना के पंचकठिया गांव के चंद्रशेखर मुर्मू, सिदपहाड़ी के राहुल मंडल, बलराम मंडल और कठलिया के हरिनारायण मंडल शामिल हैं। अंधेरे का फायदा उठाकर एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपियों के वाहन की तलाशी के दौरान एक लोडेड देसी कट्टा, जिंदा कारतूस तथा हथियारों से लैस मोबाइल फोन बरामद किया।        

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे हथियार के डर से सड़क पर आने-जाने वाले माल वाहक बाइकों और गाड़ियों से पैसे उगाही करते और जल्द ही सड़क लूट को अंजाम देने वाले थे। पुलिस ने उनकी योजना को कामयाब नहीं होने दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए, 25 और 35 के तहत मसलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस कार्रवाई में मसलिया थाना प्रभारी राजेश रंजन, पुलिस उप निरीक्षक उमेश सिंकु, सोनालाल बेसरा, सोनोत बास्की, गौतम मांजी, अनिल कुमार सोरेन समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static