डॉ प्रदीप वर्मा एक योग्य प्रत्याशी हैं और संसद में वह भाजपा की आवाज बनेंगे: बाबूलाल मरांडी

Sunday, Mar 10, 2024-11:32 AM (IST)

Ranchi: डॉ प्रदीप वर्मा को झारखंड से खाली हुई राज्यसभा सीट पर भाजपा / NDA का प्रत्याशी बनाए जाने पर बाबूलाल ने कहा कि भाजपा हमेशा कैडर बेस्ड पार्टी रही है और जब भी मौका मिलता है तो अपने कैडरों को उचित सम्मान देती है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डॉ प्रदीप वर्मा एक योग्य प्रत्याशी हैं और संसद में वह भाजपा की आवाज बनेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि राज्यसभा के लिए सर्वसम्मति एक प्रत्याशी इंडिया गठबंधन का है और एक प्रत्याशी एनडीए का है।

बता दें कि झारखंड में 21 मार्च को दो सीटों के लिए राज्यसभा का चुनाव होना है। इसके चलते रांची-बीजेपी ने डॉ प्रदीप वर्मा को झारखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के हस्ताक्षर से इसकी घोषणा की गयी है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इनके नाम पर मुहर लगायी। इधर, पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद ने इंडिया गठबंधन (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस) के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र खरीद लिया है। इनके अलावा मुंबई के एक बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा ने भी नामांकन पत्र खरीदा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static