विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस बनाएगी समन्वय समिति, सीट-बंटवारे के मुद्दे पर करेगी चर्चा

Sunday, Sep 08, 2024-11:09 AM (IST)

रांची: कांग्रेस ने बीते शनिवार को कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सहयोगियों के साथ सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा के लिए जल्द ही एक समन्वय समिति बनाई जाएगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव और झारखंड के सह-प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाका ने यहां पार्टी की बैठक के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा, “रविवार को झारखंड आ रहे हमारे महासचिव के साथ चर्चा के बाद एक समन्वय समिति गठित की जाएगी। समिति (चुनाव के लिए) सीट-बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा करेगी।”

उलाका ने कहा कि समिति के सदस्यों के इस मामले पर चर्चा करने के बाद पार्टी घोषणा करेगी कि वह कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने 2019 के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन के तहत कुल 81 विधानसभा सीट में से 31 सीट पर चुनाव लड़ा था। झामुमो ने 43 जबकि राजद ने सात सीट पर उम्मीदवार उतारे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static