स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक के बाद चिकित्सकों ने 13 मार्च को प्रस्तावित हड़ताल ली वापस

Sunday, Mar 12, 2023-08:26 AM (IST)

रांचीः झारखंड में चिकित्सकों के विभिन्न संगठनों ने राज्य सरकार के साथ बैठक के बाद 13 मार्च को अपनी प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) झारखंड के सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सकों के संगठनों के प्रतिनिधियों ने दिन के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इन मुद्दों में चिकित्सकों की उनके कार्यस्थलों पर सुरक्षा के लिए ‘नैदानिक स्थापन अधिनियम' में संशोधन शामिल है। सिंह ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक सार्थक रही। हमने देखा कि सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीर है।'' 

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड मेडिकल सर्विस एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राज्य इकाई के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। ये संगठन ‘नैदानिक स्थापन अधिनियम' में संशोधन के साथ कार्यस्थल पर अधिक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार ‘‘मुद्दों के रचनात्मक समाधान'' के लिए काम कर रही है। सिंह ने कहा, ‘‘चिकित्सकों के संगठनों की एक बैठक के दौरान, 13 मार्च को प्रस्तावित हड़ताल वापस लेने का फैसला किया।''

Content Writer

Nitika

Related News

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश 13 सितंबर को पहुंचेंगे देवघर,कार्यकर्ताओं को देंगे विजय मंत्र

रांची से लापता 13 वर्षीय लड़की लखनऊ से बरामद, ट्रक ड्राइवर ने रेप कर फेंका; 2 लोग गिरफ्तार

CM हेमंत ने PM Modi को जन्मदिन की दीं शुभकामनाएं, स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए की कामना

रांची में हुई RJD की बैठक, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति

CM हेमंत ने की सौगातों की बारिश, गिरिडीह-धनबाद के 13 लाख लाभुकों में बांटी 639 करोड़ की परिसंपत्तियां

जंगली हाथी से बचने के लिए दूसरे घर में ली शरण, चार बच्चों को सांप ने काटा, तीन की मौत

कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में 3 अहम प्रस्ताव पारित, केशव महतो बोले- केंद्र सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी

Jharkhand Cabinet: आज प्रोजेक्ट भवन में झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना

कैबिनेट की बैठक में 63 एजेंडों को मिली मंजूरी, CM हेमंत बोले- हमारी सरकार जनता के लिए करती है काम

CM हेमंत ने सरायकेला-खरसावां के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति