Jharkhand Cabinet: आज प्रोजेक्ट भवन में झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना

Friday, Sep 06, 2024-12:12 PM (IST)

रांची: आज यानी शुक्रवार को शाम 4:00 बजे झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी। यह कैबिनेट बैठक झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित की जाएगी।

कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है और निर्णय लिए जा सकते हैं। वहीं, बता दें कि पिछली कैबिनेट की बैठक 29 अगस्त को हुई थी। उस दिन हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में 44 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। 29 अगस्त को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा था कि हमारी सरकार सभी वर्गों को ध्यान में रखकर फैसले ले रही है। सरकार आदिवासी, गरीब, दलित, पिछड़ा सबका ख्याल रखा जा रहा है।

वहीं, अग्निवीर को लेकर उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस योजना को लेकर कितनी बार देश में क्या-क्या बातें आई वो सबको पता है। ऐसे में हमारी सरकार ने फैसले किया है कि अग्निवीर के शहीद होने पर उनके परिवार को झारखंड पुलिस के तर्ज पर सम्मान दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static