OBC के लिए 27% आरक्षण की मांग तेज, कांग्रेस 6 अगस्त को Ranchi में करेगी प्रदर्शन

Sunday, Aug 03, 2025-03:24 PM (IST)

रांची: कांग्रेस की झारखंड इकाई राज्य सरकार की नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर 6 अगस्त को यहां राजभवन के निकट प्रदर्शन करेगी। यह जानकारी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बीते शनिवार को दी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी की ओबीसी शाखा द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में निजीकरण और ‘आउटसोर्सिंग' के खिलाफ भी आवाज उठाई जाएगी। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, ‘‘झारखंड में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का आरक्षण बढ़ाकर 28 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का 27 प्रतिशत और अनुसूचित जाति (एससी) का 12 प्रतिशत करने संबंधी विधेयक पहले ही पारित हो चुका है, लेकिन केंद्र सरकार इसे दबाए बैठी है।''

प्रदीप यादव ने कहा, ‘‘कांग्रेस की ओबीसी शाखा द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में पार्टी का हर नेता शामिल होगा।'' यादव ने कहा कि झारखंड में ओबीसी आबादी लगभग 55 प्रतिशत है, जबकि देश में यह 52 प्रतिशत है। उन्होंने कहा, ‘‘ओबीसी को शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाने के लिए संविधान में आरक्षण का स्पष्ट प्रावधान है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static